Is video me Maine randhra ki paribhasha, randhra ka vitaran, randhra ki sanrachna aur randhra ke karyon ko bataya hai
In this video I have told about stomata definition, stomata structure, stomata function and status
रन्ध्रों के कार्य-रन्ध्रों का प्रमुख कार्य पौधे के बाह्य वातावरण से पौधे के अन्दर के वातावरण का सम्बन्ध स्थापित कराना है। अर्थात रंध्र का प्रमुख कार्य गैसों का आदान-प्रदान अर्थात् श्वसन के लिये ऑक्सीजन का आना व कार्बन डाइऑक्साइड का बाहर जाना तथा प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का आना व ऑक्सीजन का बाहर निकलना।
रन्ध्रों की संरचना-प्रत्येक रन्ध्र दो विशिष्ट आकार और संरचना की कोशिकाओं से बनता है। इन कोशिकाओं को द्वार कोशिकायें या गार्ड सैल्स (guard cells) कहते हैं। दोनों द्वार कोशिकायें ही रन्ध्र या स्टोमा (stoma) को खोलती अथवा बन्द करती हैं। इन कोशिकाओं का आकार सेम के बीज के समान होता है। रंध्र सामान्यत: दिन के समय खुले व रात्रि के समय बन्द रहते हैं। कभी-कभी ये दिन के समय भी बन्द हो जाते हैं।
रन्ध्रों का वितरण-यद्यपि सभी हरे, शाकीय तथा वायवीय भागों पर रन्ध्र पाये जाते हैं, द्विबीजपत्री पौधों की पत्तियों में रन्ध्र अधिकतर निचली या अपाक्ष (abaxial) सतह की बाह्य त्वचा पर ही होते हैं, एकबीजपत्री पौधों की पत्तियों में रन्ध्र दोनों सतहों पर पाये जाते हैं। पानी के तल पर तैरने वाली पत्तियों में रन्ध्र केवल ऊपरी सतह पर ही होते हैं, जबकि जलमग्न पत्तियों में रन्ध्र नहीं होते हैं।
#stomata#biology#structureofstomata#randhra#
0 Comments